जब डीएम सविन बंसल ने मारी छलांग, आपदाग्रस्त पीड़ितों को दिलाया भरोसा

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : (देहरादून, 10 जुलाई 2025) I

आपदा में संवेदनशील प्रशासन की मिसाल: डीएम सविन बंसल स्वयं पहुंचे आपदाग्रस्त गांव बटोली

(REPORT: M. Faheem ‘Tanha’ ) देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल गुरुवार को मिसराज पट्टी के सुदूरवर्ती आपदाग्रस्त गांव बटोली पहुंचे। कई किलोमीटर लंबी कठिन पगडंडी को पार कर जिलाधिकारी ने गांव के अंतिम छोर तक जाकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से जाना।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “ग्रामवासियों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, प्रशासन हरदम आपके साथ खड़ा है।”

अतिवृष्टि के चलते क्षतिग्रस्त हुए शेरू खाला के रास्ते को प्रशासन ने युद्धस्तर पर काम करते हुए रातों-रात दुरुस्त किया, जहां सामान्यतः महीनों लग सकते थे। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा, मुसीबत या अनहोनी को न्यून करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

प्रभावितों को त्वरित राहत व पुनर्वास

बटोली गांव में सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर अस्थायी रूप से रहने हेतु ₹3.84 लाख का अग्रिम चेक मौके पर वितरित किया गया। प्रत्येक परिवार को ₹4,000 प्रतिमाह की सहायता दी गई है।

वर्षाकाल के पूरे 3 महीनों तक रास्तों की मरम्मत और आवागमन सुनिश्चित करने के लिए 24×7 मैनपावर व मशीनरी तैनात करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

स्वास्थ्य व संचार के लिए विशेष व्यवस्था

गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की देखभाल के लिए एएनएम द्वारा नियमित दौरे सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम विकासनगर को दिए गए हैं। साथ ही गांव में 15 दिनों के भीतर एक अस्थायी हेलीपैड तैयार करने के लिए स्थल चिह्नित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।

शिक्षा व स्कूल आवागमन को लेकर सावधानी

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने के जोखिम से बचाने हेतु स्कूल के समीप किराये पर मकान लेकर पठन-पाठन की व्यवस्था करें। इसके लिए भी प्रशासन द्वारा 3 माह की सहायता राशि मौके पर ही वितरित की गई।

सड़कों व पुलों के लिए दी गई आर्थिक सहायता

कोटी-बटोली रोड को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने और बटोली से थान गांव तक वैकल्पिक सड़क निर्माण हेतु सर्वे कराने के निर्देश दिए गए। तात्कालिक सुधार हेतु लोनिवि को ₹3.98 लाख की राशि जारी की गई है। स्थायी झुला पुल निर्माण के लिए भी सचिव, लोक निर्माण विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है।

प्रकाश व्यवस्था के लिए 20 सोलर लाइटें स्वीकृत

ग्रामवासियों की मांग पर जिलाधिकारी ने अपने कोटे से 20 सोलर लाइट्स की त्वरित स्वीकृति देते हुए कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सविन बंसल की यह पहल न सिर्फ प्रशासन की तत्परता को दर्शाती है बल्कि यह संदेश भी देती है कि आपदा के समय सरकार और प्रशासन नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ा है।