DM देहरादून ने अधिकारियों को दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

Uttarakhand


Big News Today Report By : Faizy

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पहले प्रदेश के डीजीपी ने तमाम आईपीएस अधिकारियों को फोन स्विच ऑफ ना करने के विधायक भी और आम जनता के फोन उठाने के निर्देश दिए वही आप देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने भी जिले के अधिकारियों को फोन स्विच ऑफ ना करने के सख्त हिदायत दे दी है

कोविड 19 संक्रमण का प्रभाव अभी भी बना हुआ है। वर्तमान में अत्यधिक वर्षात से जगह-जगह जल भराव, भूस्खलन तथा विभिन्न स्थानो पर घटना एवं दुर्घटना घटित हो रही है। ऐसी स्थितियों में प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने एवं आवश्यक सेवाओं को सुचारू करने व आपदा से निपटने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारियों से भी सम्पर्क किया जाना अपरिहार्य हो जाता है। प्रायः यह देखा गया है कि जब उक्त निमित्त जिलास्तरीय अधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित करने के प्रयास किये जाते है तो कतिपय अधिकारियों के मोबाइल फोन स्वीच ऑफ पाये जाते है, जो कि जन एवं शासकीयहित में कदापि उचित नही है।

अतः सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह किसी भी दशा में (आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर) अपना फोन स्वीच ऑफ नही रखेगे और यदि इसके बावजूद भी स्वीच ऑफ बन्द पाया जाता है तो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत उत्तरदायित्व निर्धारित कर तद्नुसार कार्यवाही किये जाने की बाध्यता हो जायेगी