रुद्रप्रयाग डीएम ने श्रीकेदारनाथ यात्रियों की व्यवस्थाओं को लेकर अफसरों को दिए निर्देश, तीर्थ यात्रियों से व्यवस्थाओं पर फीडबैक भी ले रहे हैं डीएम मयूर दीक्षित

Uttarakhand


रुद्रप्रयाग (Big News Today)

                           श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा के सफल संचालन हेतु आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरस्त करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। डीएम के निर्देशों के हिसाब से प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं। डीएम मयूर दीक्षित ने मयूर दीक्षित ने यात्रा में व्यवस्थाओं में लगे सभी अफसरों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह तीर्थ यात्रियों और यात्रा को लेकर की गई व्यवस्थाओं और दी गई जिम्मेदारियों पर गंभीरता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसका भी ध्यान रखें जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने व्यवस्थाओं को लेकर तीर्थ यात्रियों से फीडबैक लेने की व्यवस्था भी की है डीएम ने अपनी सूचना की टीम तैयार करके तीर्थ यात्रियों से फीडबैक भी ले रहे हैं