शराब की ओवर रेटिंग को लेकर डीएम आर राजेश कुमार बेहद सख़्त दिखाई दे रहे है , ओवर रेटिंग को लेकर अभियान रहेगा जारी , मनमानी करने वालों पर होगी सख़्त कार्यवाही – डीएम

Uttarakhand


देहरादून Report By-: Faizan khan

इन दिनों देहरादून जिले में शराब की ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान चल रहा है. शराब की ओवर रेटिंग को लेकर जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार बेहद सख्त नजर आ रहे हैं. शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों के मध्येनजर डीएम देहरादून के निर्देश पर ठेकों में ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान चल रहा है !

डीएम ने कहा कि जहां शराब के ठेकों पर ओवररेटिंग हो रही है ..और जो अपनी मनमानी कर रहे हैं।उनके ख़िलाफ़ हम कार्यवाही कर रहे है , जिसने अपनी दुकानों पर अब तक यहाँ ओवर रेटिंग नहीं की जाती है का बैनर नहीं लगाया है उनपर भी सख़्त कार्यवाही की गयी है और लगभग 30-40 दुकानों की अबतक कार्यवाही की जा चुकी है ।और कही कही एक लाख रुपये तक का भी हमने जुर्माना किया है ,डी एम ने कहा की आगे भी ये अभियान जारी रहेगा और नियम ना मानने वालों पर कार्यवाही की जाएगी ।