रुड़की। रुड़की जिला कार्यालय में “विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण (VB-G RAM-G)” जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री भाजपा, उत्तराखंड श्रीमती दीप्ति रावत भारद्वाज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों, आजीविका सशक्तिकरण, स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे और हर नागरिक आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत का संकल्प तभी पूर्ण होगा जब ग्रामीण समाज को रोजगार, आजीविका एवं स्वावलंबन के ठोस अवसर प्राप्त होंगे। इस प्रकार के जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से आमजन को योजनाओं से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी, प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी रुड़की आदित्य चौहान, जिला अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह , माननीय विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा , जिला सह-प्रभारी रविन्द्र कटारिया एवं कार्यक्रम संयोजक संजय अरोड़ा सहित अनेक सम्मानित पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं आजीविका से जुड़ी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सशक्त करना रहा।


