suryakant dhasmana

शिव कथा में दीप प्रज्वलित कर सूर्यकांत धस्माना ने किया कथा शुभारंभ, दिव्य ज्योति जागृति मिशन का है आयोजन

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : देहरादून: दून यूनिवर्सिटी रोड टिहरी नगर गोविंद पुरी में निरंजन फार्म में दिव्य ज्योति जागृति मिशन द्वारा आयोजित शिव कथा का आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अंतिम दिन की कथा का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं को आने वाले नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीते वर्ष के लिए प्रभु भोले नाथ का धन्यबाद करने व आने वाले नए वर्ष के लिए पूरे विश्व में सुख शांति के लिए प्रार्थना करने का अवसर पूज्य आशुतोष जी महाराज की कृपा से हम सब को मिल रहा यह परम सौभाग्य है और सद्गुरु की कृपा है।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भगवान शिव सत्य सनातन व समानता के प्रतीक हैं और उनकी कथा जगत कल्याण की कथा है क्यूंकि शिव सृष्टि के निर्माता पालनकर्ता व संहारकर्ता हैं और वे बिना भेद भाव के सब का कल्याण करते हैं।