30 जून को सौ दिन का कार्यकाल पूरा करने जा रही धामी सरकार, बंट सकते हैं दायित्व!

Uttarakhand


देहरादून ( Report By-: faizan khan)

आगामी 30 जून को पुष्कर सिंह धामी सरकार 2.0 का 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. 23 मार्च को जब मुख्यमंत्री धामी ने शपथ ली थी, तब शपथ के साथ ही बीजेपी संगठन और सरकार द्वारा सौ दिन का टारगेट भी तय कर दिया गया था। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दिन राज्य के लिए कोई बड़ी घोषणा करने के साथ ही विभिन्न निगमों, प्राधिकरणों व आयोगों में भाजपा नेताओं को दायित्व की सौगात भी दे सकते हैं।

भाजपा प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि ये सौ दिन सफलता के सौ दिन हैं. ‘इन सौ दिनों में धामी सरकार ने कई योजनाओं को विस्तार दिया है।और ये 100 दिन जनता और राज्य के विकास के दिन है उपलब्धियों के दिन है ।