DGP अशोक कुमार ने प्रेस को किया सम्बोधित रहा ये मुद्दा स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड का संगठित अपराधियो पर वार पढ़े पूरी ख़बर

Uttarakhand


Big News Today Team

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड का संगठित अपराधियो पर वार
आज सांय उत्तराखंड टास्क फोर्स और अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अल्मोड़ा जेल में सर्च आपरेशन*

अब तक की कार्यवाही में 03 मोबाइल फ़ोन,04 सिम,एक लाख उनतीस हज़ार कैश,मादक पदार्थ आदि बरामद

जेल के एक कर्मचारी को भी पूछताश के लिए लिया गया हिरासत में,अन्य की संलिप्तता की हो रही जांच

गैंग के लिए बिहार से आये 02 शूटर भी हरिद्वार में हथियार के साथ पकड़े गए

एक अन्य गैंग का सदस्य भी बहादराबाद के पास हथियार के साथ स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने पकड़ा

रेकी कर के सूचना उपलध कराने और बदमाशो को शरण आदि दिलाने में मंगलोर से एक अभियुक्त को भी लिया गया हिरासत में

एक्सटॉर्शन के लिए हमले की तैयारी थी गैंग की,अभियुक्तों से पूछताछ जारी*