उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की माता की अस्थियां गंगा में विसर्जित

Dehradun Uttarakhand


हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की माता सावित्री देवी की अस्थियां हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में विधि विधान के साथ विसर्जित की गई। हरकी पैड़ी पर डीजीपी अशोक कुमार, उनकी पत्नी अलकनंदा, बेटा शाश्वत और उनके बड़े भाई सुभाष गर्ग, नरेश गर्ग, छोटे भाई राकेश गर्ग, प्रेम गुप्ता, दिनेश गुप्ता, भतीजा अभिषेक अस्थि कलश लेकर लेकर पहुंचे।

इस अवसर पर डीआईजी सेंथिल अवुदई कृष्ण राज एस, एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत और जिले के तमाम राजनीतिक दलों से जुड़े लोग और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।