डेंगू का डंकः देहरादून में डेंगू के मिले 8 नए मरीज, 41 अस्पताल में भर्ती

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। Big News Today देहरादून में शनिवार को डेंगू के 8 नए मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 391 मरीज मिल चुके हैं।  जो 8 नए मरीज सामने आए हैं उनमें 2 राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल और 6 श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में  भर्ती हुए  है। अब तक 27836 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजें चुके हैं। जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में 40 मरीजो का इलाज चल रहा है। 

1210 लोगों  के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। ठीक होने के बाद 10 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है इनमें 9 इंद्रेश हॉस्पिटल  ,1 मरीज जीडीएमसी अस्पताल से  डिस्चार्ज किया गया। जनपद में इस समय 40 मरीज का इलाज चल रहा है। इनमें कोरोनेशन अस्पताल में 3 ,जीडीएमसी में 10, मैक्स अस्पताल में 1 , श्री महंत  इंद्रेश हॉस्पिटल में 24, कैलाश हॉस्पिटल में 2  मरीज भर्ती है। अब तक जनपद में 350 डेंगू मरीज ठीक हो चुके हैं।

डेंगू के हाई अलर्ट क्षेत्र
जिन क्षेत्रों में अभी तक 3 या 3 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिले हैं उन्हें जनपद स्वास्थय विभाग ने हाई अलर्ट क्षेत्र में रखा है। इनमें अब तक अजबपुर कलां 23, धर्मपुर 23, रेस कोर्स 17 ,जीएमएस रोड 15, पटेल नगर 14, कारगी 13, बंजारावाला 10 ,सिंगल मंडी 7, पथरीबाग 6, देहरा खास 8 ,मोथोरोवाला 6, त्यागीरोड 5, आदत बाजार 4, बड़ोवाला 5, करणपुर 3, मुस्लिम कॉलोनी लक्खी  बाग 5, चुकखुवाला 4, बल्लूपुर 4, मोहब्बेवाला 4,  माजरा 4, ऋषिकेश 4, मेहूवाला 3, कॉवली 3, सीमा द्वार 3 , नेहरू ग्राम 3, निरंजनपुर 3,कांवली 3,नवादा 3 व टर्नर रोड 3 मरीज शामिल है। 

डेंगू से अब तक एक मरीज की मौत हुई है। बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन बुखार होने की स्थिति में डेंगू की जांच के लिए पहुंच रहे हैं। स्वास्थय विभाग की ओर से लगातार लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उन्हें सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। जनपद में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लगातार जागरूकता भरे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।