देहरादून। Big News Today डेंगू के 13 नए मरीज मिले हैं, जनपद के विभिन्न अस्पतालों में 61 मरीजों का इलाज चल रहा है। इन्हें मिलाकर अब तक 343 मरीज मिल चुके हैं। जो 13 नए मरीज सामने आए हैं उनमें कनिष्क अस्पताल में एक, 7 राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल और 1 श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में , सिनर्जी अस्पताल में 4 मरीज भर्ती हुए हैं । अब तक 22608 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे चुके हैं।

61 डेंगू पीड़ित मरीजों को इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है उसमें कनिष्क अस्पताल में एक, सिनर्जी अस्पताल में 4, कैलाश अस्पताल में 4, मैक्स अस्पताल में 4, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में 33, हिमालय हॉस्पिटल जौलीग्रांट में एक, जिला अस्पताल कोरोनेशन में 6 एवं जीडीएमसी में 8 मरीज भर्ती हैं।
मंगलवार को भी 1137 बुखार पीड़ितों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। विभिन्न अस्पतालों में ठीक होने के बाद 15 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इनमें 8 इंद्रेश हॉस्पिटल , 1 कैलाश हॉस्पिटल , 6 जीडीएमसी अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए।