दिल्ली: सदर बाजार की दुकान में भीषण आग, दमकल की 25 से अधिक गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, एक कर्मी घायल

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


📅 तारीख: 12 जुलाई 2025
✍️ रिपोर्टर: Afzal Siddiqui

नई दिल्ली – (BIG NEWS TODAY) : राजधानी के सबसे व्यस्ततम बाजारों में से एक, सदर बाजार में सोमवार को एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। घटना आज शनिवार को दोपहर करीब 3:49 बजे की है जब बाजार की एक व्यावसायिक इमारत में आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल विभाग को 25 से अधिक फायर टेंडर मौके पर भेजने पड़े, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

🔥 क्या हुआ घटनास्थल पर?

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक कॉस्मेटिक्स की दुकान में लगी। तेजी से लपटें उठने लगीं और धुआं आस-पास के दुकानों में भी फैल गया, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। दुकान में ज्वलनशील वस्तुओं के चलते आग ने तेजी पकड़ी।

🚒 दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई

दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने तुरंत “फायर कैटेगरी” अलर्ट जारी करते हुए 25 से ज्यादा दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया।
दमकल कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया।

दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ संजय तोमर ने बताया, “आग की सूचना दोपहर 3:49 बजे मिली। तुरंत हमारी टीम मौके पर पहुंची। इमारत घनी बसी और संकरी गलियों में स्थित है, जिससे आग बुझाने में कठिनाई हुई।”

🩺 एक दमकलकर्मी घायल

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एक दमकल कर्मी को चोट लगी है जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है।

📉 कितना हुआ नुकसान?

  • दुकान में रखे माल का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया है।
  • आर्थिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
  • आग फैलने से पड़ोसी दुकानों को भी हल्का नुकसान हुआ है, लेकिन समय पर कार्रवाई से बड़ी त्रासदी टल गई।

🔍 आग लगने का कारण क्या था?

अभी तक आग लगने के कारण का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, हालांकि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और विस्तृत जांच जारी है।

🧯 सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

यह घटना एक बार फिर दिल्ली के व्यस्त बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। बाजार में संकरी गलियां, अव्यवस्थित वायरिंग और भीड़भाड़ जैसे कारण ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देते हैं।

स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से नियमित सुरक्षा जांच और आग से बचाव उपकरणों की अनिवार्यता की मांग की है।

अब तक की स्थिति

  • 🔥 आग पर लगभग काबू पा लिया गया है I एक फायर फाइटर घायल हुआ है I लाखों रुपये का माल जलकर खाक होने की सूचना है I अग्निकांड की घटना के कारणों की जांच जारी है l

Other source @media reports