देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: सोमवार को शिक्षणोत्तर कर्मचारी परिषद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, डीएवी पीजी कॉलेज के पंडित दीनदयाल सभागार में संपन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे एवं महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं उनके द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई गई ।

उल्लेखनीय है कि शिक्षणोत्तर कर्मचारी परिषद में इंद्र देव शुक्ला – अध्यक्ष, बृजेश कुमार शर्मा – महामंत्री, राजेश शर्मा – उपाध्यक्ष एवं अवधेश त्रिपाठी – सह सचिव निर्वाचित हुए हैं ।

शपथ ग्रहण समारोह में, डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा के आर जैन सहित, डा आर के पाठक, डा एम एम जुवांथा डा विनीत बिश्नोई मंचासीन रहे जबकि कार्यक्रम में अन्य महाविद्यालयों से पधारे पदाधिकारीगण एवं डीएवी महाविद्यालय से मनोज बिष्ट, अमिता गुप्ता, राजकुमार, राम आशीष सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।