विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज देहरादून में शपथ कार्यक्रम

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): आज डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने एन.एस.एस. के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश लाल शाह एवं एन.सी.सी. की प्रभारी अधिकारी डॉ अर्चना पाल एवं महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉक्टर अतुल सिंह आदि की उपस्थिति में तंबाकू उत्पादों के सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई जिसमें बड़ी संख्या में एन.एस.एस. के स्वयंसेवी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में एन.एस.एस. के छात्र छात्राओं द्वारा तंबाकू से उत्पन्न बीमारियों के बारे में जागरूकता के लिए पोस्टर भी लगाए गए साथ ही इस अवसर पर एन.एस.एस. के छात्र छात्राओं को विशेष गतिविधियों के लिए सम्मानित भी किया गया.

इस कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुपाली बहल, डॉ पूनम डौढियाल, डॉ सविता चौनियाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इस अवसर पर डॉ रवि दीक्षित, डॉ० अखिलेश वाजपेयी आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम से पूर्व एन.सी.सी. की छात्र छात्राओं के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई तथा एन.एस.एस. के स्वयंसेवियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में तम्बाकू के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. सभी छात्र छात्राओं को यह शपथ दिलाई गई कि स्वयं के साथ ही वे अपने परिवार, परिचितों एवं गांव समाज के लोगों को भी तंबाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करेंगें. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश लाल शाह एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुपाली बहल के द्वारा एन.एस.एस. के स्वयंसेवी राजकुमार, दीपक शर्मा, नीरज, सुरेश, प्रियंका, अदिति त्रिपाठी, रंजना एवं मीनाक्षी रावत आदि छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.