
थाना डालनवाला देहरादून Big News Today
7.40 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के द्वारा जनपद मे अवैध नशे व तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशानुसार थाना डालनवाला में गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 04/09/21 को दोपहर में एक स्मैक तस्कर को पूरण बस्ती डालनवाला में दौराने गश्त 07.40 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा।अभियुक्त के विरुद्ध थाना डालनवाला पर धारा 8/21/27A एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अभियुक्त का विवरण
समीर उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 आले नबी निवासी पूरण बस्ती लास्ट इंदर रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 20 वर्ष।
बरामद माल का विवरण
07.40 ग्राम स्मैक
770 ₹ नगद
बरामद माल की अनुमानित कीमत
करीब ₹ 35000/-
पुलिस टीम
SI प्रवीण सिंह पुंडीर
C महेश उनियाल
C सुनील चौधरी