देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पछवादून क्रिश्चियन लीडर्स एसोसिएशंस संगठन की बैठक हेवनली ब्लेसिंग चर्च भाटो वाली भाव वाला देहरादून में संपन्न हुई पास्टर संदीप ने प्रार्थना से मीटिंग का आरंभ किया तथा वचन को पास्टर जम्मू द्वारा बांटे गया बैठक में मुख्य रूप से पूर्व की भांति इस वर्ष भी चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अशोक गायकवाड, उपाध्यक्ष पास्टर सुंदर चौहान, सचिव भाई संजीव शर्मा, सह सचिव पास्टर के के शर्मा कोषाध्यक्ष पास्टर मोहर सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष पास्टर जम्मू को चुना गया तथा इसी क्रम में यूथ कमिटी में पास्टर संदीप कुमार पास्टर अमित सेंगरवाल पास्टर जसपाल भाई दिगंबर तथा पास्टर शहजाद जी का भी चुनाव किया गया संगठन के वरिष्ठ पासवानों एवं पदाधिकारी ने दोनों कमेटियों पर भरोसा जताया की संगठन को मजबूती पारदर्शिता और आर्थिक एवं आपसी प्रेम में गति प्रदान करेंगे.


