BIG NEWS TODAY : देहरादून। भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल की कुशल सेम लेने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मैक्स अस्पताल पहुंचे। अचानक बीमार हुए कर्नल कोठियाल दो दिनों से भर्ती हैं। धस्माना ने उनके स्वास्थ्य के बारे में उनके परिजनों व उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से जानकारी ली।
कर्नल कोठियाल पिछले दो दिनों से अस्वस्थता के कारण मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनके कुछ मेडिकल परीक्षण करवाए जा रहे हैं। धस्माना ने आईसीयू में कर्नल कोठियाल से मुलाकात की व उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं की। कर्नल कोठियाल का हालाचाल लेने कई नेता और गणमान्य लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं।

