
देहरादून (Big News Today)
कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का आज स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, कांग्रेस भवन में सम्मान अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है। समारोह में शामिल होने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बड़ी तादाद में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों ने पहुंचकर स्वागत किया, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस भवन के लिए रवाना हो गए। देखिये जौलीग्रांट एयरपोर्ट की तस्वीरें

