
देहरादून ( Big News Today)
कांग्रेस ने 2011 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा खरीदी गई 16 बीघा भूमि को लेकर राज्य सरकार को घेरा
पुराना खसरा नं 74/80 नया खसरा नं 43 न्यू लाडपुर चायबगान के खसरे नंबर की भूमि को खरीदा गया है
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि 24 अक्टूबर 1996 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा चाय बागान की सभी रजिस्ट्री को शुन्य कर दिया था ,सरकार बताए इसका नक्शा कैसे पास हुआ?
माहरा ने कहा सरकार के कहने पर अधिकारियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के नियम का किया गया उल्लंघन , सत्ताधारी के लिए अलग कानून और समान नागरिक के लिए अलग कानून क्यो?
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी , प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धसमाना , प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि , महामंत्री नवीन जोशी आदि रहे मौजूद ।


