कांग्रेस सत्याग्रह-: उत्तराखंड वीरों की भूमि है ,युवाओं के साथ हम नहीं होने देंगे खिलवाड़- संदीप चमोली

Uttarakhand


देहरादून Report By-: faizan khan

अग्निपथ योजना के विरोध में जहां एक तरफ़ युवाओं ने प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार योजना का विरोधक करती नज़र आ रही है ।
सोमवार को उत्तराखंड में सभी विधानसभाओं में कांग्रेस ने सत्याग्रह किया और केंद्र सरकार को घेरे में लिया।

कांग्रेस राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक संदीप चमोली ने कहा कि सरकार ने दो वर्ष से कोरोना के बहाने से सेना भर्ती पर रोक लगायी बैठी थी और अचानक से कोरोना के जाते ही अग्निपथ योजना लागू करने का निर्णय लिया , संदीप चमोली ने कहा कि और सरकार बार कहती है कि अग्निपथ में जिसमें चार वर्ष नौकरी कर ली उसको हम अन्य विभागों में नौकरी देंगे लेकिन देखा जाए तो भारत बेरोज़गारी में सबसे उप्पर है तो कहा से केंद्र सरकार नौकरी देगी और सबसे हैरानी की बात उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से भी ज़्यादा बेरोज़गार है ।

चमोली ने कहा उत्तराखंड वीरों की भूमि है हर दूसरे परिवार से कोई ना कोई सेना में है और हम उत्तराखंड के सैनिकों के साथ है आख़िरी दम तक इस योजना का विरोध करेंगे क्यूँकि युवाओं के साथ ये बहुत बड़ा खिलवाड़ हो रहा है जो बड़े दुर्भाग्य की बात है ।