“अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग शक के दायरे में, पेपर लीक प्रकरणों की CBI जांच होनी चाहिए ताकि सरकार पर जनता का विश्वास बना रहे”: प्रीतम सिंह

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

कांग्रेस विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि जोशीमठ आपदा से पूरा जोशीमठ शहर प्रभावित हुआ है। हमारे द्वारा जोशीमठ आपदा क्षेत्र का दौरा किया गया, वंहा की जमीन निरंतर धंस रही है, हम सरकार से मांग करते है कि बद्रीनाथ-केदारनाथ की तर्ज पर जोशीमठ आपदा पीड़ितों को मुआवजा दिया जाय व उनका विस्थापन किया जाय। विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष सभाकक्ष में प्रेसवार्ता करते हुए प्रीतम सिंह ने सवाल उठाया कि जोशीमठ आपदा का क्या कारण है इसे सभी लोग जानना चाहते है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आने के बाद प्रेसवार्ता में कहा कि प्रदेश में जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं सभी संदेह के घेरे में है। उन्होंने कहा पूर्व में अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा की गई भर्तियों में भ्रष्टाचार हुआ जबकि हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा की गई पटवारी भर्ती में भी भ्रष्टाचार हुआ है। प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल द्वारा सरकार गठन से पूर्व बेरोजगारी दूर करने व भ्रष्टाचार मिटाने का वायदा किया था लेकिन इसके विपरीत आज नौकरियां बेची जा रही हैं। कहा कि आज उत्तराखंड के नौजवान साथी का प्रदेश सरकार से विश्वास उठा है।

प्रीतम सिंह ने कहा कि जब पटवारी भर्ती का पेपर लीक हुआ है तो हम कैसे मान लें कि पीसीएस व अन्य पदों पर प्रस्तावित भर्तियों के पश्न पत्र लीक न हुए हो। हम मांग करते है कि आयोग द्वारा प्रस्तावित भर्तियों को स्थगित किया जाय व आयोग द्वारा करायी गयी सभी परीक्षाओं की जांच की जाय।

प्रीतम सिंह ने दरोगा भर्ती घोटाले के मामले पर भी कहा कि पुलिस विभाग में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती की भी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विवादास्पद सब-इंस्पेक्टर भर्ती के दैरान वे खुद गृह मंत्री थे। इसलिए वे खुद सरकार से मांग करते हैं कि सिटिंग जज की निगरानी में सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की जाय। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में उक्त भर्तियों में सफेदपोश नेताओं के सम्मिलित होने की बात की जाती है, इसलिए सभी की जांच आवश्यक है।

उन्होंने आगे कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uksssc) एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (ukpsc) शक के दायरे में है, सरकार पर लोगों का विश्वास बना रहने के लिए पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस नौजवान साथियों के हितों के लिए सड़कों पर उतरेगी, इस दिशा में कांग्रेस संगठन भावी रणनीति तैयार करेगा। आयोग भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने का दोषी पाया गया है, इसलिए आगामी परीक्षाओं को नए सिरे से कराना जरूरी है। प्रदेश सरकार को अपनी जांच एजेंसियों पर ही भरोसा नही है, इसी कारण सरकार अलग अलग एजेंसियों से जांच करा रही है। हम हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग करते है।

प्रेसवार्ता में विधायक विक्रम नेगी, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक जीतराम, विजयपाल सजवाण, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, अजय सिंह आदि भी मौजूद रहे।