देहरादून। (BIG NEWS TODAY) : कांग्रेस ने राज्य में सरकार के खिलाफ 26 अगस्त को अपने आंदोलन का ऐलान किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तराखंड में ध्वस्त पड़ी कानून व्यवस्था, प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में आई आपदा में सरकार की लापरवाही और कुप्रबंधन तथा भाजपा के साथ मिल कर चुनाव आयोग की ओर से की जा रही वोट चोरी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर आगामी 26 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करेंगे।
ये नेता रहेंगे राजभवन कूच में शामिल
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल , डॉक्टर हरक सिंह रावत आदि सभी वरिष्ठ नेता रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है। प्रदेश में आपराधिक तत्व भाजपाई बन कर जनता पर जुल्मों सितम ढा रहे हैं। धस्माना ने कहा कि दो दिन पूर्व पौड़ी के जितेंद्र नेगी आत्महत्या कांड में जिस हिमांशु चमोली का नाम आया उसके काले कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि महिलाओं पर घटित हर दूसरे अपराध में भाजपा नेता शामिल हैं। धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी केस हो या हरिद्वार में मासूम का शोषण का मामला हो, सभी मामलों में भाजपा नेता शामिल हैं।

धस्माना ने कहा कि हत्या बलात्कार व पोस्को के मामलों में भाजपा के पदाधिकारी लगातार फंस रहे हैं और भाजपा मात्र दो लाइन का निष्कासन कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है। और अब तो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भांजे ने भी अपने साथ हुई 18 करोड़ रुपए की ठगी में उनके साथ ठगी करने वालों को पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की जगह उनकी आवभगत का आरोप लगा कर प्रदेश के कानून व्यवस्था का हाल बयां कर दिया है।
सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि और रही सही कसर प्रदेश के दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को ऐसे ही मामले में पत्र दे कर पूरी कर दी है। धस्माना ने कहा कि इसके अलावा पंचायत चुनावों में जिस तरह से सत्ताधारी दल के लोगों ने नैनीताल बेतालघाट आदि स्थानों पर पुलिस के सामने खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन कर अपहरण किए व गोलीबारी की उससे यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा उत्तराखंड को बिहार व उत्तरप्रदेश के रास्ते में ले जा रही है।