कांग्रेस प्रभारी ने की संगठनात्मक रणनीति पर चर्चा

Dehradun Uttarakhand


देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा राज्य के राजनीतिक मिजाज व संगठनात्मक गतिविधियों की टोह लेने बृहस्पतिवार को दून पहुंचीं। कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के साथ आगामी संगठनात्मक रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने राजधानी देहरादून में पत्रकार वार्ता भी की।  उन्होंने प्रदेश भर में अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग के लिए चल रहे आंदोलन व मनरेगा योजना को समाप्त करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर गुरदीप सप्पल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, संचालन समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ हरक सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष करन माहरा उपस्थित थे।