कांग्रेस को मिली संजीवनी: बजरंगबली की पूजा-आतिशबाजी-मिठाई और ढोल नगाड़े, जानिए कैसे मनाई जीत की खुशी और किसने क्या कहा?

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत से उत्तराखंड कांग्रेस में भी भारी उत्साह देखने को मिला है। जीत की खुशी में कांग्रेस ने सबसे पहले दर्शनलाल चौक पर पंचायती मंदिर पहुंचकर भगवान बजरंगबली की पूजा कर आभार व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कई प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, महानगर कॉंग्रेस सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने जमकर खुशी मनाई। कांग्रेस भवन के अंदर और बाहर आतिशबाजी की, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और ढोल नगाड़े की थाप पर कांग्रेसी जमकर नाचे। इस मौके पर वरिष्ठ उपाधक्ष सूर्यकांत धस्माना, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, विधायक फुरकान अहमद, मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष (संगठन) मथुरादत्त जोशी, महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी, लक्ष्मी अग्रवाल, पीके अग्रवाल, मोहन काला, प्रवक्ता वसी ज़ैदी, सोनिया आनन्द, आशा मनोरमा डोबरियाल सहित तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Photo: कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा (दाएं फूल वाले), महानगर अध्यक्ष सरदार जसविंदर गोगी (बाएं फूल वाले)

बजरंग बली की बजरंग दल से तुलना को जनता ने नकारा:माहरा – उत्तराखंड कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि ये राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस की मेहनत का परिणाम है जिसपर कर्नाटक की जनता ने पूरा भरोसा और समर्थन दिया है। साथ ही करन माहरा ने कहा कि बीजेपी द्वारा भगवान बजरंग बली और एक संगठन बजरंग दल को एक समान बताने को भी जनता ने नकार दिया है। भगवान बजरंग बली की किसी संगठन से तुलना नहीं कि जा सकती है। कर्नाटक की जनता का आभार और धन्यवाद।

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत से भ्रष्टाचार व समाज को बांटने की राजनीति के अंत की शुरुआत हो गई है। क्योंकि बीजेपी ने बजरंगबली का नाम लेकर जनता को लड़ाने की बहुत कोशिश की जिसे कर्नाटक की जनता ने नकार दिया। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस की ये जीत साधारण जीत नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर को जलता छोड़कर और कश्मीर को आतंकी हमलों से दहलता छोड़कर कर्नाटक चुनाव में रैलियां कर रहे थे।

Photo: (बीच में दाएं से) वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना एवं मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि

धर्म की नहीं जनता के विकास के मुद्दों की राजनीति करे बीजेपी: महर्षि – कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि बोले कि धर्म की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी को कर्नाटक की जनता ने मुहतोड़ जवाब दिया है।भारत के करोड़ों लोगों के इष्ट बजरंगबली को एक संगठन को समकक्ष रखना ठीक नही था कर्नाटक की प्रबुद्ध जनता ने उसको नकार दिया और परिणाम आपके सामने है।ऐसा ही हम उत्तराखंड की जनता से आने वाले चुनाव में आशा करते है की वो भी  बीजेपी की इस प्रकार की चालों को नकार कर कांग्रेस को अवसर देंगे और हमारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सलाह है की जनता की जरूरत के जो मुद्दे हैं उन पर अपना ध्यान केंद्रित करें  न कि जनता को इनसे भटकाएं।

फोटो: राजपुर रोड पर खुशी मनाते हुए कांग्रेसी, गरिमा दसौनी, लक्ष्मी अग्रवाल, सोनिया आनन्द एवं अन्य (अग्रिम पंक्ति में)

विकास की राजनीति कर्नाटक की जनता ने पसन्द की: गरिमा – कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भी कर्नाटक की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि विकास की राजनीति की जीत हुई है। गरिमा ने कहा है कि बीजेपी ने धर्म की राजनीति की है और इसीलिए बजरंग दल जैसे संगठन को भगवान बजरंगबली से जोड़ दिया जिसे जनता ने पसन्द नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सबको साथ लेकर चलने और विकास की राजनीति की है।