Congress PC: उत्तराखंड सरकार ने खुद को बचाने के लिए रासुका लगाई है, रासुका लगाना लोकतंत्र की हत्या है: गणेश गोदियाल

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने की प्रेसकांफ्रेस
गांव-गांव कांग्रेस के सफल अभियान के लिए सभी का जताया आभार
लखीमपुर खीरी में बीजेपी सरकार ने दुर्व्यवहार किया-गोदियाल
लखीमपुर खीरी की घटना की कांग्रेस निंदा करती है-गोदियाल
तीन दिन बाद भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी नही जाने दिया जा रहा केंद्र और यूपी सरकार प्रियंका गांधी से डर गई है-
केंद्र सरकार की सह पर यूपी सरकार चोट पहुचाने का काम कर रही है-
उत्तराखंड सरकार ने खुद को बचाने के लिए रासुका लगाई है-
उत्तराखंड में रासुका लगाना लोकतंत्र की हत्या है-
जनता की आवाज़ को दवाने के लिए सरकार ने लगाई रासुका-गोदियाल


गोदियाल ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाते ज्यादा और काम कम कर रहे है-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर गणेश गोदियाल ने कहा कि वो केदारनाथ धाम आ रहे है उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है लेकिन बदरी केदार के आगे वो अपने कार्यों का प्रायश्चित करे और लखीमपुर में हुयी घटना को लेकर अगर पीएम ने नही माँगी माफ़ी तो कांग्रेस करेगी विरोध – गणेश गोदियाल

प्रेसकांफ्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी भी रही मौजूद