
देहरादून रिपोर्ट: faizy

4600 ग्रेड पे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धसमाना ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पाँच सालो में इतने संवेदनशील विषय पर कोई निर्णय नही लिया पहली बार उत्तराखंड में राज्य के पुलिस्कर्मियों के परिजन सड़कों पर उतरे है ये बड़े शर्म की बात है। उन्होंने कहा अब समय निकल गया है कांग्रेस कि सरकार आएगी और वो निर्णय लेगी।पुलिसकर्मियों के परिजन हरीश रावत , नेता प्रतिपक्ष और मेरे पास भी आए थे और हमने उनको आश्वासन दिया है कि हमसे जो भी संभव होगा राहत देंगे।