Breaking-: कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम धामी के नामांकन को निरस्त करने का मुख्य निर्वाचन अधिकारी से किया आग्रह , जानिए क्यों?

Uttarakhand


देहरादून Report By- Faizan khan Faizy

उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा में उपचुनाव होना है जिसमें सभी राजनीतिक दल अपना नामांकन भर रहे है ।

इसी क्रम में कांग्रेस ने सीएम धामी के नामांकन को निरस्त करने की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया । कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर उनको पत्र सौंपा जिसमें कांग्रेस का कहना है कि सीएम धामी के नामांकन स्थल पर भाजपा के चुनाव चिन्ह वाले अंगवस्त्र के साथ नामांकन अधिकारी कक्ष में जाना आदर्श चुनाव आचार संहिता की श्रेणी में आता है । कांग्रेस का कहना है कि इस बात का संज्ञान सीएम धामी के सुरक्षा अधिकारी ने लिया और ना ही रिटर्निंग आफ़िसर द्वारा।

कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया कि सीएम धामी का नामांकन निरस्त किया जाए और सम्बंधित अधिकारियों के ख़िलाफ़ आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के ख़िलाफ़ आवश्यक कार्यवाही की जाए ।

इस अवसर पर , गढ़वाल मण्डल मीडिया प्रभारी गरिमा माहरा दसौनी , पूर्व मंत्री अजय सिंह और कपिल भाटिया मौजूद रहे ।