
देहरादून Report By-: Faizan khan

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना को लेकर बड़े सवाल खड़े किए मनवेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में तीनों सेना में 1.50लाख पद रिक्त है उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं रेंज सेंटर में बीते 2 साल से भर्ती प्रक्रिया नहीं हुई पूरे भारत में वर्तमान में कुल 62 लाख पद रिक्त पद है।
प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को अग्निपथ योजना की शुरुआत होम गार्ड से शुरू करनी चाहिए थी, ताकि परिणाम का नतीजा पता चल सके, सरकार ने सेना के साथ राजनीतिक प्रयोग करने का काम किया है।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि , महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा , पूर्व मंत्री अजय सिंह , प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह आदि मौजूद रहे ।