“पूरी दुनिया को पता है कि अडानी को किसका संरक्षण प्राप्त है…कांग्रेस इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी”-धस्माना

Dehradun Uttarakhand


देहरादून (बिग न्यूज़ टुडे)

अडानी ग्रुप्स के मामले में कांग्रेस अब सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराएगी। ये कहना है कॉंग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का। धस्माना ने एक वीडियो पोस्ट कर अपने ट्वीट में अडानी मामले को देश का अबतक का सबसे बड़ा कॉरपोरेट घोटाला करार दिया है। उन्होंने लिखा है कि….

“देश के अब तक के सबसे बड़े कॉरपरेट घोटाले में पूरी दुनिया को पता है कि अडानी को किसका संरक्षण प्राप्त है,शायद इसीलिए आरबीआई,सेबी,ईडी,सीबीआई सब को लकवा मार गया है। कांग्रेस इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।”- धस्माना