देहरादून (Big News Today)

कांग्रेस पार्टी से पदाधिकारियों का इस्तीफा देने का सिलसिला अभी जारी है। आज दो महिला नेताओं ने कांग्रेस के अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। महिला कोंग्रेस की प्रदेश सचिव एवं विधानसभा क्षेत्र राजपुर की अध्यक्ष इमराना परवीन ने अपने सभी पदों से प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है। इमरान परवीन ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वे तीन दशक से कांग्रेस पार्टी से जुड़ीं हैं और पार्टी के प्रति समर्पित रहीं हैं लेकिन विगत कुछ समय से वे अपने को उपेक्षित एवं ठगा सा महसूस कर रहीं हैं। देहरादून में संजय कॉलोनी डालनवाला निवासी इमराना परवीन ने लिखा है कि पार्टी में उपेक्षा और अंतर्कलह के कारण वे अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहीं हैं।
इनके साथ ही संजय कॉलोनी डालनवाला वार्ड नम्बर 29 की अध्यक्षा शाहीन कुरैशी ने भी अपनी उपेक्षा और पार्टी में अंतर्कलह को कारण बताकर अपना इस्तीफा महिला कॉंग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है।