कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, एक सप्ताह में नही चालू हुआ सड़क का निर्माण कार्य तो होगा आंदोलन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव लक्की राणा ने कांग्रेसजनो के साथ मिलकर कैंट विधानसभा के कौलागढ़ के अंतर्गत आने वाली कैनाल रोड के निर्माण के लिए ज्ञापन सौपा है उन्होंने बताया कि कैनाल रोड कई वर्षों से खस्ताहालत में लंबित पड़ी है प्रतिदिन इस सड़क में दुर्घटना होती रहती है दुर्घटना के डर से क्षेत्र के कई लोगों ने तो इस सड़क से चलना ही बंद कर दिया है। लकी राणा जी ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में भी इस सड़क के लिए धरना प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद सिंचाई विभाग द्वारा मुख्यमंत्री की योजना से इस सड़क का निर्माण कार्य कुछ दिनों तक शुरू कर दिया गया था परंतु दुर्भाग्यपूर्ण बिना किसी कारण के विभाग द्वारा दो माह से ज्यादा समय से सड़क का कार्य बंद पड़ा हुआ है इस कारण जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनके मन में विभाग और भाजपा सरकार के प्रति रोष भरा पड़ा है उन्होंने विभाग को एक सप्ताह के भीतर सड़क का कार्य पुनः प्रारंभ करने को कहा है यदि विभाग द्वारा एक सप्ताह के भीतर कार्य नहीं प्रारंभ किया गया तो कांग्रेस कमेटी सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता के खिलाफ आंदोलन करेगी।

ज्ञापन देने वालों में लकी राणा जी के साथ वरिष्ठ आंदोलनकारी पंडित विपुल नौटियाल, विजय प्रसाद भट्टाराई, महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शिवम कुमार गुर्जर अरुण बलूनी जी, विजय शाही जी, ताराचंद जी ब्रह्मपाल जी, राहुल बिष्ट, शिखा बिष्ट, सोनी आदि लोग मौजूद रहे