देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे के लिए मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। दूसरी बार सीएम बनने के बाद योगी का यह पहला उत्तराखंड दौरा है। उत्तराखंड दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ अपने परिवार से भी मुलाकात करेंगे। ज्ञात हो कि वह दो साल पूर्व पिता के देहवसान होने के बाद भी उनके अंतिम दर्शन के लिए नहीं आ पाए थे।
