
देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम को दिल्ली जाएंगे, दिल्ली में सीएम धामी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कुछ अन्य केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात हो सकती है। दिल्ली जाने से पहले सीएम धामी देहरादून से करीब 10बजे पिथौरागढ़ के कनालीछीना जाएंगे और कुछ धार्मिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर करीब 2बजे पिथौरागढ़ से रवाना होकर पंतनगर होते हुए शाम करीब 5बजे दिल्ली पहुंचेंगे ।

माना जा रहा है कि दिल्ली में आलाकमान से सीएम धामी की चुनावी रणनीति पर चर्चा हो सकती है साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार और कई विभागों की विकास योजनाओं का एजेंडा भी सीएम के पास है जिनपर बजट जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की जा सकती है। पिछले दिनों मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ का दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने को भी सीएम के दिल्ली जाने से जोड़कर देखा जा रहा है।