Breaking-: लम्बे इंतेज़ार के बाद सीएम धामी ने बनाई अपनी टीम, राधा रतूड़ी-टास्क मास्टर सचिव R मीनाक्षी सुंदरम-विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार को खास तौर पर शामिल किया!

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

लम्बे इंतेज़ार के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 22 IAS की पहली तबादला लिस्ट जारी कर दी है ।

सीएम ने अपनी टीम में उन्होंने राधा रतूड़ी-सचिव R मीनाक्षी सुंदरम-विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार को खास तौर पर शामिल किया। दोनों को अहम महकमों से लाद दिया गया। अभी एक list और जारी होने की संभावना जताई जा रही। जो छोटी होगी।

लंबे समय से इस बात का इंतजार हो रहा था कि कब पुष्कर धामी अपनी नई टीम बनाएँगे। राधा रतूड़ी को ACS आनंदबर्द्धन की जगह लाया गया। मीनाक्षी सुंदरम को भी अहम स्थान में जगह दी गई। उनको टास्क मास्टर माना जाता है। राधा रतूड़ी को गृह-जेल विभाग भी सौंप दिए गए।