देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): देर रात से हो रही है बारिश के कारण उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. मौसम के बदले मिजाज के चलते पिछले कल मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश हुई।वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति का ले रहे जायजा. और स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थानों मार्ग पुल को हुए नुकसान का किया निरीक्षण, और स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारिओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

बारिश से सौंग, सुसवा, चंद्रभागा नदियां उफान पर आ गई हैं। वहीं बंगाला नाला और अन्य छोटे नालों का जलस्तर भी बढ़ गया। लगातार हो रही बारिश के बाद प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। वहीं देहरादून में भी प्रेमनगर के पास टोंस नदी उफान पर आ गई।


