Big Breaking: चंपावत उपचुनाव: सीएम धामी ने किया नामांकन दाखिल

Champawat Dehradun Uttarakhand


चंपावत/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चंपावत उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। वहीं सीएम के लिए सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी पूरी प्रक्रिया के दौरान उनके साथ दिखे।

जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन में बीजेपी संगठन के दिग्गज नेता मौजूदा रहे। वहीं सरकार के कई मंत्री भी इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित होकर चुनावी प्रचार की बागडोर संभालते नजर आए। नामांकन से पहले सीएम ने पत्नी के साथ चकरपुर बनखंडी महादेव शिव मंदिर सुबह पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इस के बाद सीएम ने रोड शो किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्या समेत कई विधायक और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।