देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के सकुशल निकलने के बाद देश ने राहत की सांस ली. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल से रेस्क्यू किए प्रत्येक श्रमिक को ₹ 1- 1 लाख की सहायता राशि के चेक प्रदान करने के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतिम दौर में पाइप पुशिंग हेतु रैट माइनिंग तकनीक से मैन्युअल खुदाई करने वाले श्रमिकों को भी 50-50 हज़ार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
