कैसा प्रोटोकॉल, आपदा प्रभावित लोगों को देख सीएम धामी ने रुकवाया काफिला

Badrinath Chamoli Champawat Dehradun Delhi Gairsen Mussoorie Uttarakhand


प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,

आपदा प्रभावितों की सुनी समस्याएं, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन,

धराली के बाद थराली में भी सीएम धामी ने पेश की संवेदनशीलता की अनुकरणीय मिसाल

Big News Today : 25 अगस्त, 2025

चमोली। उत्तराखंड के जनपद चमेली के थराली में बादल फटने से आई आपदा में सरकार के बचाव एवं राहत के कार्य जारी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं आपदा प्रभावित लोगों से भी मिले। इस दौरान थराली में आपदा प्रभावित कुछ ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया कि वे ऊपर के गांवों का भी जल्द से जल्द रास्ता खुलवा दें।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि रास्ता खुलाने का काम युद्धस्तर पर जारी है और जैसे ही मार्ग सुरक्षित होगा, वे स्वयं वहाँ गांववासियों के साथ जाकर हालात का जायजा लेंगे।

विदित है कि मुख्यमंत्री इसी तरह धराली आपदा के समय लगातार तीन दिन तक प्रभावित क्षेत्र में डटे रहे और हर राहत एवं बचाव कार्य की खुद मॉनिटरिंग की।

मुख्यमंत्री धामी ने साफ संदेश दिया है कि उत्तराखण्ड सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और प्रभावित गांवों तक राहत और सहायता पहुँचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।