Breaking-: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ली विधायक पद की शपथ, चंपावत में बम्पर जीत से हुए हैं निर्वाचित 

Uttarakhand


देहरादून  Report By-: Faizan khan

विधानसभा भवन में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक पद की शपथ ली। सीएम को विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ भाजपा विधायक मौजूद रहे।
साथ ही आपको बताते चले कि सीएम धामी ने चम्पावत विधानसभा से 55025 वोटों से ऐतिहासिक जीत कर रिकॉर्ड बनाया। जिसके बाद सीएम ने आज विधायक पद की शपथ ली। वहीं विधायकी की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की जनता का आभार जताया। सीएम ने कहा कि 93 प्रतिशत नहीं चंपावत की जनता ने मुझे 100 प्रतिशत मतदान दिया है। इसके साथ सीएम ने कहा कि उत्कृष्ट राज्य बनाने के लिए काम किया जाएगा। प्रदेश में जल्द कॉमन सिविल कोड लागू होगा।