उत्तरकाशी : सुदूरवर्ती मोरी ब्लाक के जखोल गांव में बिस्‍सू मेले में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , की ये घोषणाएँ

Uttarakhand



उत्तरकाशी Big News Today

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुदूरवर्ती मोरी ब्लाक के जखोल गांव में बिस्‍सू मेले में शामिल होने के लिए पहुंचे। शुक्रवार को जखोल में मुख्यमंत्री ने सोमेश्वर देवता मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मोरी ब्लाक के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मेले में पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान शामिल हुए हैं।

सीएम धामी ने जनता को सम्बोधित करते हुए प्रचंड बहुमत से भाजपा की जीत को लेकर जनता का आभार व्यक्त किया ।

और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा है और उत्तराखंड को लेकर पीएम मोदी की जो सोच है कि उत्तराखंड हिंदुस्तान का श्रेष्ठ राज्य बन्ना चाहिए उसको लेकर भी नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया ।

सीएम ने कहा हमारी पार्टी ने हमारी सरकार ने जितने भी संकल्प लिए उन सभी संकल्पो पर हम एक एक करके काम करेंगे ।हमारे घोषणा पत्र में जिन बिंदुओ को रखा है उनपर हम काम कर रहे है जिसमें एक बिंदु की शुरुआत हमने कर दी है । सीएम ने कहा लम्बे समय से चली आ रही समान नागरिक सहिंता की बात कि देश में समान क़ानून लागू होना चाहिए ।चुनाव से पहले जनता के बीच हमने ये बात रखी थी की हमारी सरकार आएगी तो हम सबसे पहले समान नागरिक सहिंता को लागू करने का काम करेंगे । और जो हमने पहली कैबिनेट में फ़ैसला लिया और उच्च कमेटी का गठन होगा जिसमें विशेषज्ञों की टीम इस पर ड्राफ़्ट तैयार करेगी और फिर समान नागरिक सहिंता लागू करने का हम काम करेंगे ।और सीएम ने और राज्यों से भी समान नागरिक सहिंता लागू करने की अपील भी की ।

सीएम ने उत्तरकाशी में की ये घोषणायें सीएम ने कहा बाग़बानी के क्षेत्र में उत्तरकाशी क्षेत्र को आगे बढ़ाएँगे । और विकासखंड मोरी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मोरी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का नाम दिया जाएगा ।पूरोल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को उच्च जिला अस्पताल के रूप में उच्चिकृत किया जाएगा ।