देहरादून बिग न्यूज़ टूडे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर सचिवालय में अहम बैठक की। इस दौरान चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को होने वाली दिक्कतों को कैसे दूर किया जाए, इस पर चर्चा की गई है. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के जिला अधिकारी भी इस बैठक में जुड़े।

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण कई जगहों पर व्यवस्थाएं चरमरा गई है, जिसको फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. यहीं कारण है कि गुरुवार 16 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरियाणा का चुनाव प्रचार छोड़ देहरादून पहुंचे और उत्तराखंड सचिवालय में अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की .

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चारधाम यात्रा के संबंध में बैठक करते हुए अधिकारियों को पंजीकरण व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा की यात्रा से सिर्फ उत्तराखण्ड ही नहीं पूरे देश के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए की यात्रा का संचालन सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। यात्रा के सभी मार्गों के एंट्री प्वाइंट पर चेक पोस्ट बनाए जाए और सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया जाए। जो वाहन गैर पंजीकृत तीर्थयात्रियों को यात्रा पर ला रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाए।

