सीएम धामी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में होंगे शामिल, रोड शो में भी लेंगे हिस्सा

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। वह लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में शामिल होने के साथ ही रोड शो में भी भाग लेंगे। भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल मुख्यमंत्री धामी हाल में दिल्ली, उत्तर प्रदेश व तेलंगाना के चुनावी दौरे कर चुके हैं। शाम छह बजे वह बरेली के कूर्मांचल नगर स्थित शिव मंदिर पार्क में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। देर रात मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे।