देहरादून। देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएम धामी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और उत्तरदायी मीडिया लोकतंत्र का सशक्त चतुर्थ स्तंभ है, जो जनहित, पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूती प्रदान करता है। हमारी सरकार पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके हितों को संरक्षित करने का निरंतर प्रयास कर रही है।इस अवसर पर विधायक , मेयर सौरभ थपलियाल भी उपस्थित रहे।


