ऋषिकेश/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण अभियान चलाया।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वन विभाग के ऋषिकेश रेंज में पौधरोपण कर कार्यक्रम में शिरकत की, और साथ ही मुख्यमंत्री धामी के दीघार्यु होने की कामना भी की।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को 2025 तक हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने की दिशा में युवा सीएम धामी दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीको राज्य को उस दिशा में अग्रसर करने के लिए भी बधाई दी है।

