विकासनगर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे:। चौकी बाजार विकासनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध नशे के 105 इंजेक्शन, 720 कैप्सूल व 410 टैबलेट बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेज किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
दरअसल हरबर्टपुर के पास विकासनगर में पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूके07 डीपी 3000 रोककर चेकिंग की तो गाड़ी में मौजूद अधोईवाला देहरादून निवासी तस्कर के पास नशे के 105 इंजेक्शन, 720 कैप्सूल व 410 टेबलेट बरामद हुए। पुलिस ने मौके से ही नशे की खेप के साथ नशा तस्कर शाह आलम पु= मौ0 उमर निवासी रक्षा बिहार अधोईवाला निकट वर्ड स्कूल रायपुर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेज किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार नशा तस्कर के खिलाफ़ पहले भी अलग-अलग थानो में तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई सनोज कुमार, एसआई संदीप कुमार, सिपाही इकरार, बृजपाल शामिल रहे।
