देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: आगामी 10 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा के लिए पुलिस लगातार तैयारी कर रही है. जिसके चलते आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्था ड्यूटी में लगने वाले पुलिस बल और सभी थाना समेत चौकी प्रभारियों की ब्रिफिंग की. ब्रीफिंग के दौरान ‘अतिथि देवो भवः’ के भाव और उत्तराखंड पुलिस के ध्येय वाक्य ‘मित्रता-सेवा-सुरक्षा’ के साथ ड्यूटी करने को कहा. साथ ही श्रद्धालुओं की मदद करने के निर्देश दिए.


आईजी गढ़वाल गढ़वाल करन नगन्याल ने ड्यूटी में नियुक्त प्रत्येक पुलिसकर्मी को आचरण और व्यवहार सही रख कर ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु पुलिस के व्यवहार का अनुभव लेकर यहां से वापस जाते हैं. यदि पुलिस का व्यवहार, बोलने का तरीका सही रहेगा तो श्रद्धालु की आधी समस्या वहीं पर समाप्त हो जाती है. क्योंकि, वो भी सैकड़ों किलोमीटर का सफर कर पहुंचता है. ऐसे में व्यवहार ही परिचय होना चाहिए.

इसके अलावा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार नजर रखे जाने, सरहदी जिलों से आवश्यक समन्वय बनाए रखने, वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने को भी कहा गया. साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान सोशल मीडिया या ब्लॉगिंग, रील्स बनाकर गरिमा खराब करने का प्रयास करने वालों का चिन्हीकरण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा घोड़ा खच्चर के हॉकरों, डंडी कंडी चलाने वालों का सत्यापन करने को कहा है.