देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए पहले दिन ही 2 लाख से ज्यादा लोगों के रजिस्ट्रेशन करने से हो रही है. इसके साथ ही साल 2023 में चारधाम यात्रा के दौरान करीब 56 लाख से अधिक श्रद्धालु आए थे, जो कि एक नया रिकॉर्ड था. ऐसे में इस साल चारों धामों में श्रद्धालुओं के आने का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंचने की संभावना है. 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होनी है एक महीने से भी कम समय शेष है। चारधाम यात्रा के मुख्य संचालन केंद्र ऋषिकेश में भी तैयारियां अपने चरम पर है। पर्यटन विभाग ने यात्रियों से जुड़ी स्वास्थ्य व सजगता संबंधी कई अपील जारी की है।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए 15 अप्रैल से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के 9 घंटे के अंदर 2 लाख 1 हजार 851 श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इसमें सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिए 69 हजार 543 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि बदरीनाथ धाम के लिए 58 हजार 685, गंगोत्री धाम के लिए 36 हजार 111 और यमुनोत्री धाम के लिए 35 हजार 356 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके अलावा सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुले रहे हैं. जिसके लिए 2156 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.