चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चौबन्द करने में जुटे हैं सचिव डॉ.आर.राजेश कुमार, श्री हेमकुण्ड साहेब यात्रा मार्ग का भी लिया जायजा, सीएम धामी यात्रा सुविधाजनक एवं सुरक्षित बनाने को लगातार दे रहे निर्देश

Chamoli Dehradun Delhi Uttarakhand


चमोली (Big News Today) चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने हेमकुंड साहिब यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 20 मई से शुरू होने जा रही श्री हेमकुंड साहिब यात्रा का मुख्य पड़ाव गोविंदघाट है। देश-विदेश से आने वाली सिख संगत यहीं से हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा को शुरू करते हैं।

धामी सरकार चारधाम यात्रा को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाये रखने के लिए कमर कसे हुए है। स्वास्थ्य मंत्री सतपाल महाराज एवं धनसिंह रावत भी लगातार बैठकें लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर रहे हैं। यात्रा मार्ग पर उचित स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार गोविंदघाट भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया । इसके साथ ही हेल्थ एटीएम के जरिए लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए। (Featured image:file)