चमोली। भारत माता की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 30 जनवरी 2026 को पुलिस कार्यालय चमोली में पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट की उपस्थिति में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर पुलिस लाईन, जनपद के समस्त थानों, चौकियों एवं विभिन्न शाखाओं में भी एक साथ दो मिनट का मौन धारण कर देश की आज़ादी, एकता एवं अखंडता के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए उपस्थित पुलिस कार्मिकों द्वारा उनके आदर्शों को आत्मसात करने तथा कर्तव्य, निष्ठा एवं अनुशासन के साथ राष्ट्र सेवा के संकल्प को दोहराया गया।


