CBSE Result: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, देहरादून रीजन को मिला 11वां स्थान

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. स दौरान छात्रों ने ऑनलाइन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परीक्षा परिणाम देखें. देशभर में सीबीएसई ने अपने परीक्षा परिणाम जारी किए हैं, जिसमें देहरादून 17 रीजन में 11वें स्थान पर रहा है. देहरादून रीजन का परीक्षा परिणाम 83.83 प्रतिशत रहा. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. लड़कियों का पास होने का प्रतिशत इस बार 91.52 प्रतिशत रहा है. जबकि 85.12 फीसदी लड़के पास होने में कामयाब रहे. उत्तराखंड की साैम्या चाैहान ने देहरादून रीजन टाॅप किया है। सौम्या ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ देहरादून रीजन टॉप किया है।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं में देहरादून के केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में सभी 97 छात्र पास हुए है। कला संकाय से कुमारी वैष्णवी ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। रिया कुमारी ने 92.2 अंकों के साथ दूसरा व कुमारी आंचल ध्यानी ने 91.4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना देव ने परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त की।